Swasthya Plus Hindi

गर्भावस्था के दौरान खाएं हेल्दी चीज़ें

healthy food for pregnant lady

गर्भावस्था एक ऐसा समय है जिसमें ना सिर्फ़ मां को अपना ख़्याल रखना पड़ता है बल्कि होने वाले शिशु की सेहत पर भी ध्यान देना होता है। तो आइए जानते हैं कि गर्भावस्था के दौरान ऐसी कौन सी चीज़ें खानी चाहिए जो स्वादिष्ट होने के साथ दोनों के लिए हेल्दी भी हो।  

गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं और खाने पीने से जुड़ी आदतों में भी परिवर्तन होता है। प्रेगनेंसी में अक्सर महिलाओं को अलग अलग समय पर तरह तरह की चीज़ें खाने का मन करता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एक प्रेगनेंट महिला को भी सामान्य तौर पर वही सारी चीज़ें खानी चाहिए जिसमें सभी तरह के विटामिन, मिनरल्स, कार्ब्स, फैट्स और प्रोटीन शामिल हों, बस इनकी मात्रा थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए ताकि इनके फ़ायदे होने वाले बच्चे को भी मिल सके।  

खाने पीने की बहुत सी चीज़ों में एक साथ कई तरह के तत्व मौजूद होते हैं इसलिए गर्भवती महिलाओं को अपनी डाइट इस तरह से प्लान करनी चाहिए जो बैलेंस हो और जिसमें सभी चीज़ें शामिल हों। खाने के अलावा अच्छे पाचन के लिए फाइबर लेना भी ज़रूरी है जो सलाद के रूप ले सकते हैं और पानी भी अच्छी मात्रा में पीना आवश्यक है।  

Exit mobile version