Swasthya Plus Hindi

बड़े कमाल की है अजवाइन, जानें इसके फ़ायदे

carom seeds_Ajwain
carom seeds (Ajwain)

कई छोटी मोटी बीमारियों और समस्याओं के लिए हमारी दादी नानी और माँ घरेलू नुस्खों से ही समाधान ढूँढ लिया करती  थीं। हालांकि, घर में इस्तेमाल होने वाले मसाले, बीज और दूसरी कई चीज़ें आज भी पेटदर्द, गैस, बदहज़मी, कब्ज़, सर्दी ज़ुकाम वगैरह को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। ऐसे ही एक काम की चीज़ है अजवाइन जो सभी के घर में मौजूद होती है। आइए जानते हैं कि अजवाइन के इस्तेमाल से किन चीज़ों में फ़ायदा मिलता है। 

Exit mobile version