Swasthya Plus Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान सीने में जलन से कैसे पाएं राहत?

pregnancy care

गर्भावस्था के दौरान सीने में जलन एक बहुत ही आम समस्या है। ये जलन कुछ मिनटों से लेकर कई घंटों तक बनी रह सकती है जिसकी वजह से महिलाएं चाह कर भी कुछ खा नहीं पाती। आइए जानते हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान क्यों होती है सीने में जलन यानि हार्ट बर्निंग की शिकायत और कैसे पा सकते हैं इससे राहत।    

प्रेगनेंसी के शुरूआती तीन महीने कई महिलाओं के लिए बेहद कठिन होते हैं क्योंकि इस दौरान थकावट, कमज़ोरी, नींद ना आना, उल्टी, जी मितलाना और सीने में जलन जैसी दिक्कतें होना आम बात है। हालांकि वक्त बढ़ने के साथ ही इनमें से कई परेशानियां अपने आप कम होने लगती हैं। सीने में जलन यानि हार्ट बर्निंग एक ऐसी दिक्कत है जिसकी वजह से गर्भवती महिलाएं कुछ भी खाने पीने में असमर्थ होती हैं और अगर सीने में जलन के दौरान कुछ खाया तो उल्टी हो सकती है। गर्भावस्था में होने वाली सीने में जलन के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे –  

इन सभी के अलावा सीने में जलन की कई और वजह हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि प्रेगनेंसी के वक्त सीने की जलन से कैसे पा सकते हैं राहत। 

इन सभी उपायों को आज़माने पर आपको सीने में जलन से काफ़ी राहत मिल सकती है। बावजूद इसके अगर दिक्कत कम ना हो, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।   

Exit mobile version