Swasthya Plus Hindi

कम उम्र में ही सफ़ेद बाल! क्या है वजह?

Premature Graying Hair in Hindi, dr prabha singh
कम उम्र में ही सफ़ेद बाल! क्या है वजह? | Premature Graying Hair in Hindi | Dr Prabha Singh

मेडिकल साइंस में 35 वर्ष की आयु के बाद बालों का सफ़ेद होना सामान्य माना जाता है। लेकिन अगर इससे पहले ही आपके बाल तेज़ी से सफ़ेद होने लगे तो हो जाइए सावधान। समय से पहले बाल सफ़ेद होने के क्या हैं कारण और कैसे करें इसकी रोकथाम, बता रहीं हैं डॉ प्रभा सिंह।

किस उम्र तक बालों का सफ़ेद होना सामान्य है?

मेडिकल साइंस में 35 साल की उम्र के बाद अगर आपके एक-दो बाल सफ़ेद होना शुरू हो गए हों तो इसे सामान्य समझा जाता है। वहीं कुछ लोगों में 45 साल तक भी बाल काले रह सकते हैं। 35 साल से पहले ही अगर आपके बाल तेज़ी से सफ़ेद होने लगे तो इसे प्री मेच्योर ग्रेइंग कहेंगे। समय से पहले ही बाल सफ़ेद होने के कई कारण हैं जैसे

बालों को सफेद होने से कैसे रोकें?

जेनेटिक कारणों को छोड़ दें तो बाल सफेद होने के दूसरे कारणों को दूर करके आप अपने बालों को सफेद होने से पचा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है

Exit mobile version