दुनियाभर के वैज्ञानिक अभी भी कोरोना वायरस के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और कई तरह के चिकित्सा अनुसंधान जारी है। लेकिन अब तक जो भी विशेषज्ञ जानते हैं, उसके मुताबिक आप बच्चे को स्तनपान कराने के लिए सुरक्षित हैं। हालांकि, बच्चे को स्तनपान कराने के वक्त कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ख़ासकर अगर आपको COVID-19 के कोई लक्षण हैं। 

breast feeding

स्तनपान कराने के दौरान बरतें ये सावधानियां 

कोरोना वायरस मुख्य रूप से हवा में छोटी बूंदों के ज़रिए तब फैलता है जब कोई छींकता है, खांसता है या बातचीत करता है। हालांकि, अब तक हुए रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस को मां के दूध में पारित होते नहीं पाया गया है, फिर भी दूध पिलाते समय मां अपने मुंह और नाक के माध्यम से इसे पारित कर सकती है इसलिए, जानकार दूध पिलाने वाली महिलाओं को कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं कि स्तनपान कराते समय महिलाएं किन बातों का ध्यान रखें जिससे बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सके। 

अपने हाथ धोएं 

आप अपने बच्चे को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। अपने हाथों को बार-बार धोना महत्वपूर्ण है, ख़ासकर इससे पहले कि आप अपने बच्चे को उठाएं या बच्चे की बोतलें, कपड़े, डाइपर और दूसरी चीज़ें संभालें। 

wearing mask at home

मास्क पहनें  

अगर आप स्तनपान करा रही हैं और आपको COVID-19 के कोई लक्षण हैं, तो अपने बच्चे को स्तनपान कराते समय डबल मास्क पहनें। यदि आपमें लक्षण ना भी हो, तो भी मास्क ज़रूर पहनें। इसके अलावा अपने बच्चे को पकड़ते समय, कपड़े और डाइपर बदलते समय मास्क पहनें।  

clean home

आसपास की चीज़ों को डिसइंफेक्ट करें 

असरदार क्लीनर से हर उसे वस्तु को साफ़ और कीटाणुरहित करें जिसे आपने छुआ है। इसमें काउंटरटॉप्स, टेबल, बोतलें और कपड़े शामिल हैं। इसके अलावा उन सतहों को भी साफ़ करें जिन्हें आपने नहीं छुआ है क्योंकि उन पर भी हवा की बूंदें हो सकती हैं। ऐसी चीज़ों को भी साफ़ रखें जिसे बच्चा छू सकता है क्योंकि कुछ जगहों पर यह वायरस 48 से 72 घंटे तक जीवित रह सकता है! 

pumped milk

दूध को पंप करके बोतल के ज़रिए दें 

कोरोना के लक्षण होने पर मां अपने दूध को पंप करके बोतल के ज़रिए परिवार के सदस्य की मदद से अपने बच्चे को पिला सकती हैं। हांलाकि, यह अस्थायी तौर पर ही तब तक करें जब तक आप ठीक ना हो जाएं। ये भी सुनिश्चित करें कि फीडिंग के लिए उबाला गया बोतल पूरी तरह से साफ़ हो।  

baby formula

बेबी फार्मूला तैयार रखें 

अगर आपको लगता है कि आप बीमार हैं और बच्चे की सुरक्षा के लिए अपना दूध नहीं पिलाना  चाहतीं तो ऐसे में पाउडर दूध या बेबी फूड का इस्तेमाल अस्थाई तौर पर कर सकती हैं।