Swasthya Plus Hindi

खट्टी डकार और मुँह में खट्टा पानी आने से हैं परेशान, तो क्या करें?

sour burping by Dr Kamlendra Verma_hindi health video

क्या कुछ भी खाने के बाद आपको खट्टी डकारें आती है, क्या आप का मुँह हमेशा कड़वा सा लगता है और कई तरह के उपाय करने पर भी आपको राहत नहीं मिल पा रही है, तो डॉ कमलेन्द्र वर्मा से जानिए इसका समाधान।

बार-बार क्यों आती है खट्टी डकार? (Causes of Acidity in Hindi)

कुछ भी तीखा, मसालेदार या ज़रूरत से ज़्यादा खाने के बाद लोगों को खट्टी डकारें आना स्वाभाविक है लेकिन अगर आप लगातार खट्टी डकार और मुंह में खट्टा पानी आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसे हल्के में कतई ना लें क्योंकि ये आपके पेट और पाचन शक्ति से जुड़ा मामला है। इस प्रकार की समस्या होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि

खट्टी डकारों से कैसे पाएं निजात? (How to prevent acidity in Hindi)

खट्टी डकार और मुँह में खट्टा पानी आने से बचने के लिए आपको उस कारण का हल निकालना होगा जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। इसके अलावा,

वैसे इस समस्या से निजात पाने के लिए कई तरह की दवाइयां भी उपलब्ध हैं लेकिन दवाइयों की बजाय अगर आप इसकी रोकथाम करें तो ज़्यादा बेहतर है।

डिसक्लेमर- खट्टी डकार और मुँह में खट्टा पानी आने के कारण और इसकी रोकथाम पर लिखा गया यह लेख पूर्णतः डॉक्टर कमलेंद्र वर्मा, गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट द्वारा दिए गए साक्षात्कार पर आधारित है।

Note: This information on Sour belching (Sulfur Burps), in Hindi, is based on an extensive interview with Dr Kamlendra Verma (Gastroenterologist) and is aimed at creating awareness. For medical advice, please consult your doctor.

Exit mobile version