Swasthya Plus Hindi

व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या से पाएं छुटकारा

Dr Noopur Jaiswal on Leukorrhea
महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या। Dr Noopur Jaiswal on Leukorrhea in Hindi | ल्यूकोरिया

ल्यूकोरिया यानी व्हाइट डिस्चार्ज महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है जिसमें योनि से सफ़ेद पानी आता है। हालांकि, इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं होती लेकिन अगर डिस्चार्ज का रंग बदल जाता है तो इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए। व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या, इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में विस्तार से बता रहीं हैं डॉ नूपुर जायसवाल।

ल्यूकोरिया क्या होता है? (What is Leukorrhea in Hindi)

ल्यूकोरिया को व्हाइट डिस्चार्ज के नाम से जाना जाता है जिसमें महिला की योनि से सफ़ेद पानी आता है। योनि से सफ़ेद पानी आना कोई बीमारी नहीं बल्कि एक सामान्य बात है। दरअसल, व्हाइट डिस्चार्ज हर महिला के पूरे माहवारी चक्र यानि मेन्सटुरल साइकिल के दौरान होने वाली एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। किसी भी महिला के पीरियड्स ख़त्म होने के 3-4 दिन के बाद सफ़ेद पानी आना शुरू हो जाता है जो शुरुआत में पानी की तरह ही पतला होता है लेकिन धीरे धीरे जब शरीर में अंडा निकलता है तो यही तरल पदार्थ गाढ़ा और चिपचिपा हो जाता है और इसके बाद महिला को फिर से महावारी आ जाती है। इस व्हाइट डिस्चार्ज के होने का कारण है एस्ट्रोजन नाम के हार्मोन का बनना।

कब होता है महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज? When does white discharge happens in Hindi)

व्हाइट डिस्चार्ज हर महीने होने वाली एक प्रक्रिया है  जिसमें पीरियड्स से पहले और इसके बाद सफ़ेद पानी आता है। इस सफेद पानी का धीरे धीरे गाढ़ा और चिपचिपा  हो जाना इस बात का संकेत है कि महिला के अंडाशय से अंडा बाहर निकल चुका है जिसे ओवैल्यूएशन कहा जाता है।

क्या हैं व्हाइट डिस्चार्ज होने के कारण? (Causes of White Discharge in Hindi)

महिला की वजाइना और सर्विक्स में कुछ ग्रंथियाँ होती हैं जिसमें से एस्ट्रोजेन नामक हार्मोन्स निकलते हैं और ये व्हाइट डिस्चार्ज के तौर पर स्राव करवाते हैं। इसका उद्देश्य  है वजाइना को किसी तरह के इंफेक्शन से बचाकर रखना। कभी कभी साफ़ सफ़ाई का ख़्याल नहीं रखने पर महिला को वायरल, बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन के कारण ल्यूकोरिया की समस्या हो जाती है। इसके अलावा, इम्युनिटी कमज़ोर होने पर और यौन संबंध बनाने के दौरान भी इन्फेक्शन होने का ख़तरा रहता है जिससे व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या हो सकती है।

क्या ये किसी बीमारी का संकेत है? (Is this a sign of some disease in Hindi)

अगर होने वाला डिस्चार्ज सफ़ेद है तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है लेकिन यदि डिस्चार्ज का रंग बदल जाए, ये बहुत ज़्यादा गाढ़ा होने लगे, बदबू आने लगे, योनि में खुजली होने लगे या आपको बुखार हो जाए तो ये ल्यूकोरिया बीमारी के संकेत हैं।

क्या है ल्यूकोरिया के लक्षण? (Symptoms of Leukorrhea in Hindi)

डिस्चार्ज के रंग में फ़र्क होना, बदबू आना, योनि में जलन महसूस होना, बुखार, पेट और कमर में दर्द होना ल्यूकोरिया के लक्षण होते हैं।

व्हाइट डिस्चार्ज होने पर क्या करें? (What to do in case of white discharge in Hindi)

शौच के बाद योनि को अच्छी तरह से साफ़ ज़रूर करें। पीरियड्स के समय जल्दी जल्दी अपने पैड्स बदलें,  इसके साथ ही यौन संबंधों के बाद भी अच्छी तरह सफ़ाई करें और यूरीन अवश्य पास करें, साफ़ सुथरे और कॉटन के अंडर गारमेंट्स का इस्तेमाल करें।

क्या है व्हाइट डिस्चार्ज का इलाज? (Treatment in white discharge in Hindi)

ल्यूकोरिया के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण होता है हाइजीन को बनाए रखना। लेकिन इसके बाद भी अगर समस्या ठीक नहीं होती तो डॉक्टर द्वारा दी गई एंटीबायोटिक्स और वजाइना में लगाए जानेवाले जेल का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी के बावजूद अगर ल्यूकोरिया की समस्या बनी रहती है तो ऐसे में महिला की सरवाइकल की जांच की जाती है और उसी अनुसार इलाज किया जाता है।

क्या घरेलू उपाय हैं कारगर? (Are home remedies effective in Hindi)

ल्यूकोरिया के संबंध में आम महिलाओं में कई तरह के घरेलू उपाय प्रचलित है लेकिन इनसे समस्या कम होने की बजाय और भी ज़्यादा बढ़ जाती है और ये एक क्रोनिक बीमारी का रूप ले लेती है जिसे ठीक करना मुश्किल हो सकता है इसलिए इसमें किसी तरह का घरेलू उपाय ना करें और समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

डॉक्टर की सलाह (Doctor’s advice in Hindi)

ल्यूकोरिया को लेकर महिलाओं में ये आम धारणा है कि इससे शरीर में कमज़ोरी आती है और गर्भधारण करने में  समस्या होती है जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि वाइड डिस्चार्ज हर महिला को माहवारी के पूरे चक्र के दौरान होना स्वाभाविक है। लेकिन यदि आपको ल्यूकोरिया की समस्या होती है तो डॉक्टर से संपर्क करके अपना इलाज कराएं।

डिस्क्लेमर – महिलाओं में ल्यूकोरिया की समस्या, इसके कारण, लक्षण तथा इलाज पर लिखा गया यह लेख  पूर्णतः डॉक्टर नूपुर टंडन, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा दिए गए साक्षात्कार पर आधारित है।

Note: This information on white discharge (Leukorrhea), in Hindi, is based on an extensive interview with Dr Noopur Jaiswal (Gynaecologist) and is aimed at creating awareness. For medical advice, please consult your doctor. 

Exit mobile version