Swasthya Plus Hindi

बड़े काम की है दोपहर की छोटी सी नींद

sleeping

नए रिसर्च द्वारा ये बताने की कोशिश की जा रही है कि दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए सोना अच्छा होता है। सिर्फ़ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी दोपहर में हल्की सी नींद काफ़ी लाभदायक होती है क्योंकि,

sleep

इन सभी के अलावा दोपहर की नींद के कई फ़ायदे हैं। ध्यान रहे कि आप ये नींद थोड़ी देर के लिए ही लें जैसे कि कम से कम 20 मिनट से लेकर ज्यादा से ज्यादा 90 मिनट तक। इससे ज्यादा समय तक सोने से रात को नींद आने में परेशानी हो सकती है। 

Exit mobile version