कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी पोर्टल CoWin.gov.in के ज़रिए अब 18 साल तक के सभी लोगों को टीका लगाए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 28 अप्रैल 2021 से की जाएगी। तो आइए जानते हैं कि भारत सरकार के इस पोर्टल पर कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए हाल ही में भारत सरकार ने देश के 18 साल से अधिक सभी लोगों को 1 मई 2021 से टीके लगाए जाने की अनुमति दे दी है। देशभर में वैक्सीनेशन करवाने के इच्छुक लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है, तो आप भी भारत सरकार के वेब पोर्टल CoWin.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दे रहे हैं जिससे आपको सुविधा हो।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
- वैक्सीनेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार के पोर्टल CoWin.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। आप किसी भी राज्य के हों, इस पोर्टल पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। सभी राज्य सरकारों के पोर्टल भी इस केंद्रीय वेबपोर्टल से जुड़े हैं। इसके अलावा आप आरोग्य सेतु या फिर उमंग एप पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- वेब पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपने राज्य और ज़िले के लिए चुनाव करना होगा जहां आप अपनी सुविधानुसार नज़दीकी वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव कर सकते हैं।
- स्थान का चुनाव करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। जैसे ही आप मोबाइल नंबर देते हैं, वैसे ही आपके नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाता है जिसे आप तीन मिनट के अंदर ही वेरिफाई कर लें। लेकिन याद रहे कि आप रजिस्ट्रेशन के लिए एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग करें।
- नंबर वेरिफाई होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, उम्र, लिंग, फोटो आईडी प्रूफ और फोटो आईडी का नंबर जैसी आवश्यक जानकारी भरनी होती है। फोटो आईडी के तौर पर आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद क्या होगा?
- रजिस्ट्रेशन होते ही आपको रजिस्टर्ड नंबर पर टीके लगाने के स्थान, दिन और समय के बारे में मैसेज भेज दिया जाएगा।
- टीके लगाए जाने वाले दिन और स्थान पर दिए गए समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतज़ार करें।
- टीके लगवाने के दिन भी आप अपनी फोटो आईडी प्रूफ ज़रूर साथ ले जाएं ताकि टीका आपको ही लगाया जा रहा है इस बात की पुष्टि की जा सके।
- टीके लगाए जाने के बाद करीब आधे घंटे तक वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रहें ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट होने पर आपकी जांच की जा सके। यदि वैक्सीनेशन सेंटर छोड़ने के बाद किसी भी तरह के साइड इफेक्ट होते हैं तो उसके लिए भी आप हेल्प लाइन नंबर +91-11-23978046 या फिर टॉल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते हैं।