Swasthya Plus Hindi

बहुत ही फ़ायदेमंद लाफिंग योगा

laughter yoga for health

 क्या होता है लाफ्टर योगा और कैसे रह सकते हैं आप इससे स्वस्थ, जाने यहां 

लाफ्टर योगा को लाफिंग योगा भी कहा जाता है जो आजकल दुनियाभर में लोगों को अपनी तरफ़ खींच रहा है। व्यायाम करने का ये एक आधुनिक तरीका है जिससे ना सिर्फ़ तनाव और चिंता दूर होती है बल्कि कई तरह की बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है। लाफ्टर योगा दरअसल शारीरिक क्रिया और सांस लेने की ऐसी तकनीक है जिससे ख़ुद ब ख़ुद हंसी पैदा होती है। 

इस योग का फ़ायदा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तीनों तौर पर होता है। वैसे तो खिलखिलाकर हंसना कई सदियों से एक थेरेपी की तरह इस्तेमाल होती आ रही है लेकिन साल 1995 में मुंबई के रहने वाले डॉक्टर मदन कटारिया ने हंसी की इस थेरेपी को नया रूप देते हुए लाफ्टर योगा की शुरूआत की थी। मुंबई में शुरू हुआ एक छोटा सा प्रयोग आज दुनियाभर के लगभग 5000 से ज्यादा क्लब में लोगों की सेहत में इज़ाफ़ा कर रहा है। ना सिर्फ़ क्लब बल्कि स्कूल, कॉलेज और ऑफिस वगैरह में भी लाफ्टर योगा को सिखाया जा रहा है। तो आइए जानते हैं लाफ़िग योगा के फ़ायदे: 

इन सभी के अलावा भी लाफ़िंग योगा के कई और फ़ायदे हैं क्योंकि आजकल की भागदौड़ भरी ज़िदंगी में ज्यादातर लोग तनाव के साथ जीवन जी रहे हैं। लाफ़िंग योगा सभी के लिए फ़ायदेमंद है चाहे वो बच्चे हों या बुज़ुर्ग, महिला हो या पुरुष। ये एक आसान और मस्ती के साथ हंसते खेलते किया जाने वाले योग है जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंच रहा है।    

Exit mobile version