हज़ारों सालों से बकरी के दूध को त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। बकरी का दूध कुदरती तौर पर त्वचा को अच्छा बनाए रखने में मदद करता है, तो आइए जानते हैं इसके फ़ायदे  

goat milk
  • बकरी के दूध का पीएच मान हमारी त्वचा के जैसा ही होता है इसलिए इससे बने प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से त्वचा में पाए जाने वाले तेल या एसिड को किसी तरह का नुकसान नहीं होता। 
  • बकरी का दूध या फिर उससे बने उत्पाद, त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही हमारे रंग को निखारते हैं और चमकदार बनाते हैं। इसके अलावा धूप की वजह से त्वचा ख़राब होने पर बकरी का दूध उसे जल्द ठीक करने में भी मदद करता है।  
  • बकरी के दूध में लैक्टिक एसिड और फैटी एसिड प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं जिससे त्वचा को नमी मिलती है। ज्यादा लैक्टिक एसिड होने का मतलब है अधिक नमी मिलना जिससे त्वचा लंबे समय तक मुलायम बनी रहती है।  
  • बकरी का दूध सेंसिटिव स्किन और बच्चों की कोमल त्वचा के लिए भी फ़ायदेमंद होता है। जिन लोगों की त्वचा बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है और जिन्हें किसी तरह का साबुन और क्रीम सूट नहीं करता, उन्हें बकरी के दूध का उपयोग करने से लाभ होता है।   
  • बकरी के दूध से साबुन, लोशन, क्रीम और क्लीनज़र जैसे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। अगर आप त्वचा से जुड़ी किसी तरह की परेशानी से गुज़र रहे हैं जैसे कि एक्ज़िमा, सोरायसिस आदि, तो बकरी के दूध से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।