पूरी दुनिया में अगस्त के पहले हफ्ते में विश्व स्तनपान सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है। हर साल 1 से लेकर 7 अगस्त तक चलने वाले इस उत्सव में महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ बच्चों को होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी जाती है। आइए जानते हैं साल 2021 के लिए स्तनपान से जुड़ी किन बातों पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है।
माँ बनना किसी भी महिला के लिए जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है क्योंकि वह न सिर्फ एक मनुष्य को जन्म देती है बल्कि उसे अपने सामने बढ़ता हुआ देखना और देखभाल करना उसे ज़िम्मेदारी के साथ साथ सम्पूर्ण होने का एहसास दिलाता है। जन्म के साथ ही माँ और बच्चे का जुड़ाव इस तरह से हो जाता है कि बच्चा माँ की गोद में ही अपने आप को सबसे ज़्यादा सुरक्षित महसूस करने लगता है। मेडिकल साइंस के मुताबिक माँ और बच्चे के बीच इस जुड़ाव और अपनेपन की वजह है माँ का बच्चे को अपना दूध पिलाना। माँ का दूध बच्चे का पेट भरने के अलावा कई तरह की बीमारियों से बचाने में सक्षम है। साथ ही इसमें कई तरह के पौष्टिक तत्व होते हैं जिससे बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है। यही नहीं, माँ का दूध बच्चों के लिए सुपाच्य भी होता है। इन सभी के अलावा माँ और बच्चे के बीच प्यार और सुरक्षा की भावना भी स्तनपान की वजह से ही जागृत होती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हर साल अगस्त के पहले हफ्ते को एक उत्सव की तरह विश्व स्तनपान सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है।
इस सप्ताह का उद्देश्य उन बड़े लाभों को उजागर करना है जो स्तनपान से बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण दोनों के साथ-साथ माँ की सेहत और उसके अच्छे पोषण से जुड़ा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर दूध पिलाने वाली माँ को सही पोषण और पौष्टिक आहार न मिले तो इसका असर शिशु पर भी पड़ता है। इसलिए इस सप्ताह के दौरान उन महिलाओं पर ख़ास तौर पर ध्यान देने की ज़रूरत है जिन्हें ग़रीबी की वजह से सही खान-पान और देखभाल नहीं मिल पाता।
यह आयोजन हर साल वर्ल्ड एलायंस फॉर ब्रेस्टफीडिंग एक्शन (WABA) द्वारा आयोजित किया जाता है, जो एक वैश्विक नेटवर्क है जिसका उद्देश्य दुनिया भर में स्तनपान की रक्षा, प्रचार और समर्थन करना है। साथ ही, यह विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के साथ काम करता है ताकि सभी समुदायों में सही लोगों को इसकी सहायता मिल सके। इस वर्ष, डब्ल्यूबीए (WABA) 2021 के लिए, डब्ल्यूएबीए ने विषय का चयन किया है: स्तनपान को सुरक्षित रखें: एक साझा ज़िम्मेदारी।