Swasthya Plus Hindi

ब्लैक फंगस से कैसे करें बचाव?

black fungus in hindi

कोविड 19 के मरीज़ों पर अब ब्लैक फंगस नामक इंफेक्शन का ख़तरा मंडरा रहा है। इसका संक्रमण ज्यादातर उन लोगों में देखने को मिल रहा है जो या तो कोविड का शिकार हो रहे हैं या फिर ठीक हो चुके हैं क्योंकि इन दोनों ही मामलों में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। आइए जानते हैं कि ब्लैक फंगस से बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए। 

म्यूकरमाइकोसिस के नाम से जाना जाने वाला ये फंगस कोविड के मरीज़ों के साथ साथ कोविड से लड़कर ठीक हो चुके लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। ये संक्रमण कितना ख़तरनाक हो सकता है इस बात का पता इससे चलता है कि कुछ मामलों में डॉक्टरों को मरीज़ की जान बचाने के लिए उनकी आंखें तक निकालनी पड़ी हैं। ऐसा नहीं है कि ब्लैक फंगस का इंफेक्शन सिर्फ़ कोविड के मरीज़ों को ही हो रहा है बल्कि ये किसी सामान्य व्यक्ति को भी हो सकता है लेकिन क्योंकि कोविड के मरीज़ या कोविड से ठीक हो चुके मरीज़ों का इम्यून सिस्टम कोरोना वायरस से लड़ते हुए पहले ही कमज़ोर पड़ चुका होता है इसलिए कोविड के मरीज़ इसका शिकार हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि ब्लैक फंगस से बचाव के लिए आप क्या कर सकते हैं। 

Exit mobile version