Swasthya Plus Hindi

कोविड के ख़तरे से बचने के लिए ज़रूरी गाइडलाइन्स

mask for covid

कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ना बेहद ज़रूरी है। इस बीमारी से बचाव के लिए हर किसी को, कोविड को लेकर जारी आवश्यक गाइडलाइंस पर अमल करना चाहिए ताकि इसे कंट्रोल किया जा सके। तो आइए जानते हैं कि कैसे कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखकर हम कोरोना महामारी से निपट सकते हैं।  

कोविड-19 की दूसरी लहर से भारत में अचानक कोरोना मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना से हुई मौत की ख़बरें आ रहीं हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में एक बार फिर लोगों की भीड़ होने लगी है। स्कूल और कॉलेजों को एहतियात के तौर पर दोबारा बंद किया गया है। इसके अलावा ऑफिस जाने वाले लोगों को भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है। हालांकि कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें इन परिस्थितियों में भी बाहर जाना पड़ रहा है। वहीं, साथ ही साथ देशभर में कोरोना के खिलाफ़ जारी जंग में वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है लेकिन टीकाकरण के इस अभियान को पूरा होने में अभी काफ़ी वक्त लगेगा। ऐसे में ज़रूरी है कि इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक नियमों का कड़ाई से पालन करें क्योंकि अभी सावधानी ही बचाव है।  

Exit mobile version