आजकल चारकोल से बने उत्पाद बाज़ारों में छाए हुए हैं जिनकी लोगों में भारी डिमांड है। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि चारकोल के बारे में यह माना जाता है कि यह शरीर से ज़हरीले पदार्थों साफ़ करने में सक्षम है। तो आइए जानते हैं चारकोल कैसे करता है हमारी त्वचा की देखभाल। 

charcoal soap benefits
  • चारकोल किसी तरह की गंदगी को खींचकर अलग करने में उपयोगी होता है इसलिए आज कल कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे फेस मास्क, पोर्स स्ट्रिप्स, साबुन वगैरह से लेकर इनका इस्तेमाल टूथपेस्ट और डियोड्रेंट तक में किया जा रहा है।  
  • ध्यान रहे कि आप उसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिसमें एक्टीवेटेड चारकोल मौजूद हो क्योंकि इसमें कार्बन की मात्रा ज्यादा होती है जिससे वो कई तरह के हानिकारक पदार्थ सोख सकता है।  
  • चारकोल की सतह पोरस होती है यानि उसमें छेद रहते हैं जो नेगेटिव चार्ज होते हैं। नेगेटिव चार्ज होने की वजह से ये अपने विपरीत पॉज़िटिव चार्ज कणों जैसे कि ज़हरीले और केमिकल युक्त पदार्थों को आकर्षित कर उन्हें सोखते हैं।   
  • क्योंकि एक्टीवेटेड चारकोल को हमारा शरीर पचा नहीं सकता इसलिए ये ज़हरीले पदार्थों को साथ लेकर बाहर निकल जाते हैं।  
  • चारकोल से बने साबुन त्वचा में मौजूद छिद्रों से गंदगी को इकट्ठा करके साफ़ करते हैं। 
  • त्वचा में किसी तरह के कील और मुहांसे को कम करने में भी चारोकल से बने साबुन और दूसरे उत्पाद बहुत ही लाभदायक होते हैं। 

हालांकि कुछ रिसर्च द्वारा ये पता लगाया गया है कि चारकोल के बने उत्पादों के अत्याधिक उपयोग से एलर्जी हो सकती है इसलिए इसका इस्तेमाल एक निश्चित दायरें में ही करें।