Swasthya Plus Hindi

शकरकंद के हैं अनेक फ़ायदे

sweet patato for healthy life

कई तरह के विटमिन, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर शकरकंद ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है बल्कि सेहत से जुड़े इसके कई फ़ायदे भी हैं।  

मीठे स्वाद वाले शकरकंद सर्दियों में उगाए और खाए जाते हैं। ये स्टार्च से भरपूर जड़ वाली एक सब्ज़ी है जो दुनियाभर में पाई जाती है। लोग इसे बड़े चाव से कई तरह से खाने में इस्तेमाल करते हैं। इसे उबालकर, आग में भूनकर और हलवा बना कर भी खाया जाता है। इसके अलावा स्वीट पोटैटो चिप्स और फ्राइज़ लोगों को खूब भाते हैं जबकि कई लोग तो इसे सलाद की तरह कच्चा भी खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वादिष्ट होने के साथ ही इसके कई फ़ायदे भी हैं? आइए जानते हैं शकरकंद हमारे लिए कितना फ़ायदेमंद होता है।  

Exit mobile version