Swasthya Plus Hindi

सूखी खांसी कर रही है परेशान? कैसे मिलेगा आराम? | Dr H P Singh on Dry Cough in Hindi

सूखी खांसी कर रही है परेशान? कैसे मिलेगा आराम? | Dr H P Singh on Dry Cough in Hindi

खाँसी दो तरह की होती है। एक जिसमें कफ़ भी निकलता है और दूसरा बिना कफ़ के जिसे ड्राई कफ़ यानि सूखी खांसी कहा जाता है। सूखी खांसी में खांसने पर व्यक्ति की छाती पर ज़्यादा ज़ोर पड़ता है और गला भी छिल जाता है। आख़िर सूखी खांसी क्यों होती है और कैसे इससे छुटकारा पाएं, बता रहे हैं डॉ एच पी सिंह।

Exit mobile version