खाँसी दो तरह की होती है। एक जिसमें कफ़ भी निकलता है और दूसरा बिना कफ़ के जिसे ड्राई कफ़ यानि सूखी खांसी कहा जाता है। सूखी खांसी में खांसने पर व्यक्ति की छाती पर ज़्यादा ज़ोर पड़ता है और गला भी छिल जाता है। आख़िर सूखी खांसी क्यों होती है और कैसे इससे छुटकारा पाएं, बता रहे हैं डॉ एच पी सिंह।